Tremors of earthquake were felt again in the capital Delhi on Thursday night. The earthquake had a magnitude of 4.2 on the Richter scale and its epicenter was 48 km south-west of Gurugram. As of now, information about loss of life and property has not been revealed. According to the National Center for Seismology, tremors were felt in Delhi-NCR around 11.45.
राजधानी दिल्ली में गुरुवार रात फिर से धरती डोली, और भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 थी और इसका केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में था. फिलहाल किसी के जान-माल की हानि की जानकारी सामने नहीं आई है.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में रात 11.46 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए।
#EarthQuake #DelhiNCR